Friday, March 30, 2012

बकाया राजस्व वसूली विद्युत विभाग ने चलाया अभियान


फारबिसगंज (अररिया) : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े बकायेदारों से वसूली को ले बिजली विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारी बकायेदारों के आवास और प्रतिष्ठानों पर वसूली के लिए अभियान चला रहे हैं। भुगतान नहीं देने पर उनकी आपूर्ति बाधित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के नेतृत्व में विभागीय कर्मी बड़े बकायेदारों के यहां पहुंच रहे है। बताया कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही ऐसे कई बकाएदार हैं जिन पर लाखों का विद्युत शुल्क की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों में कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली का अपव्यय भी काफी हो रहा है। कई बार नगर परिषद द्वारा संचालित स्ट्रीट लैंप दिन में भी जलते रह जाते हैं।

0 comments:

Post a Comment