रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत स्थित लाइन चौक के निकट केनवर सीज हेल्थ केयर द्वारा स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जहां रोगियों की मुफ्त जांच के अलावा शिविर में स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारिया दी गई। शिविर में हेपेटाइटिस बी का भी टीका दिया गया। शिविर में डा. ए. एच नैय्यर, पैथोलाजिस्ट आजमी साहब आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में मो. सरफराज आलम, राकेश कुमार, मो. मुश्ताक, मो. अफाक, मो. शब्बीर आदि ने अपना योगदान दिया।
0 comments:
Post a Comment