Wednesday, March 28, 2012

स्वीकृति के बावजूद नहीं शुरू हो सका सड़क निर्माण


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु दो वर्ष पूर्व ही मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। हालांकि सर्वेयर अभियंता विद्यासागर ने दूरभाष पर बताया कि सड़क निर्माण हेतु शीघ्र सर्वे का काम शुरू किया जायेगा।
पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकीर, मो. जुनेद, पूर्व मंसूर आलम आदि ने बताया कि 2009-10 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत फरकिया से शैतपुर होते हुए एकड़ा जाने वाली सड़क साढ़े छह किमी, बौसी से फरकिया तीन किमी, बसैटी से मोहनी चौक 3.65 किमी एवं बसैटी गांव से करेला बस्ती होते हुए मोहनी मुशहरी तक 4 किमी स्वीकृति मिली हुई है। जिसका डीपीआर भी बनकर तैयार है। परंतु सरकारी उदासीनता के कारण अबतक काम शुरू नहीं किया जा सका है। जबकि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है जिसमें अधिकांश दलित-महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। सड़क नहीं रहने से बरसात के समय सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क बनवाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment