Wednesday, March 28, 2012

जिलाध्यक्ष ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

अररिया : सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई को जिला भाजपा ने एक पक्षीय कार्रवाई करार दिया है। गिरफ्तारी वारंट को अररिया भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा है कि विधायक पर आरोप लगाने वाले अंचल पदाधिकारी के कार्यो की जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह भी देखना चाहिए कि विधायक ने जान मारने की धमकी दी भी है या नहीं। वारंट निर्गत होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को पत्र लिखकर स्वयं अररिया की व्यवस्था पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि अररिया में न्याय पालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका में आपसी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह की मौत के बाद अधिवक्ता पुलिस कार्रवाई के विरूद्ध न्यायिक कार्य से अलग भी रहे हैं। जबकि नगर परिषद में घपले घोटाले उजागर होने के बाद भी प्रशासन जान बूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रशासन को भय है कि कहीं ऐसे मामले में सरकारी कर्मी भी आरोपों के घेरे में न आ जाये।

0 comments:

Post a Comment