अररिया : होमगार्ड की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई के विरोध में अररिया एवं फारबिसगंज के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। जिस कारण कोर्ट परिसर में बिल्कुल सन्नाटा छाया रहा।
ज्ञात हो कि अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय ने इस संबंध में संयुक्त बैठक कर न्यायाधीश के आवास पर होमगार्ड जवान की हुई मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसी के आलोक में बुधवार को न्यायिक कार्य से अपने को अधिवक्ताओं ने अलग रखा। वहीं समयावधि के दौरान न्यायिक अधिकारी अपने कोर्ट कक्ष में आये तो जरूर परंतु अधिवक्ताओं के द्वारा कोई पैरवी नहीं करने पर वापस हो गये।
दोनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मो. तैयबआलम, मो. जैयनुद्दीन तथा महासचिव महेश्वर प्रसाद शर्मा व अमर कुमार आदि अधिवक्ताओं ने अपने आह्वान को पूर्णत: सफल बताया तथा कहा कि अधिवक्ता गण न्यायिक व्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है तथा आये दिन जनहित में अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता दिखाते रही है।
उधर अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण दूर से आये मुवक्किलों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
0 comments:
Post a Comment