अररिया : चर्चित अरुण गोलछा हत्याकांड से संबंधित एक अन्य मामले में तीसरे गवाह के रूप में अरुण कुमार मंडल ने गुरुवार को कोर्ट में अपनी गवाही दी। जिसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी के न्यायालय में कलमबद्ध किया गया।
सिविल कोर्ट, अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी के न्यायालय में केस नंबर 3242सी/11 लंबित है, जिसमें जांच साक्ष्य के बिंदु पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामला जेल में बंद रमेश गोस्वामी ने दायर किया है। इस मामले में मूलचंद गोलछा, मो. आफताब उर्फ जोगी, प्रदीप लोनियां, सुरेश ठाकुर विद्रोही, सुरेन्द्र सिंह एवं भोला शंकर तिवारी कथित आरोपी बनाये गये हैं।
इसी मामले में तीसरे जांच साक्ष्य में रूप में जोगबनी थानाक्षेत्र के बथनाहा टोला निवासी अरुण कुमार मंडल कोर्ट में पेश हुये। जहां उन्होंने अपने अधिवक्ता के समक्ष कहा कि उक्त घटना पिछले 15 फरवरी 07 की हैं। जब वे पेट्रोल पंप से तेल क्रय करने गया तो देख कि रमेश गोस्वामी को कई लोग मारपीट रहे थे तथा गवाही देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी।
इस मामले में दी गयी गवाही को कोर्ट ने लिपिबद्ध करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं इसी मामले में लालुदेव, मनोज मेहता अपनी गवाही दर्ज करा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment