फारसिबगंज (अररिया) : चैती छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों द्वारा बुधवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को पहला अर्ध्य दिया जाएगा। जिसके उपरांत गुरुवार को प्रात: उदीयमान भाष्कर को अर्ध्य अर्पित किया जायेगा जिसके पश्चात लोक आस्था के इस महापर्व का पारन होगा। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास में होने वाले छठपर्व की भांति चैत्रकालीन छठव्रत भी कई व्रतियों द्वारा शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक मनाया जाता है। हालांकि नदी, नहर एवं जलाशयों में शुद्ध प्रवाहित जल की कमी के कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है। जिस कारण कई स्थानों पर कृत्रिम जलाशय की व्यवस्था व्रतियों की सुविधा हेतु की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment