Wednesday, March 28, 2012

पट खुलते ही देवी दर्शन को भक्तों की उमड़ी भीड़

फारबिसगंज(अररिया) : बुधवार की संध्या चैत शुक्ल षष्ठी के अवसर पर यहां के चैती दुर्गापूजा पंडालों में पट खुलते ही देवी दुर्गा की आराधना हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के बोरिसाल बरूजीवी समिति, नवरंग पूजा समिति, मेला रोड दुर्गापूजा समिति एवं मार्केटिंग यार्ड परिसर चैती दुर्गापूजा समिति के पंडालों में बड़ी संख्या में भक्तजन दुर्गा माता की पूजा अर्चना करते देखे गये। इन चारों समितियों द्वारा दुर्गा माता की आकर्षक व सौम्य प्रतिमा स्थापित कर वासंतिक दुर्गात्सव का आयोजन किया गया है। पुरोहितों ने बताया कि इस वर्ष षष्ठी की तिथि दो दिन अर्थात बुधवार एवं गुरूवार पड़ने के कारण महानवमी का पूजन रविवार को आयोजित होंगा। वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न घाटों एवं जलाशयों में चैती छठ के व्रतियों द्वारा भास्कर देव को पहला अ‌र्घ्य दिया गया। कुल मिलाकर वासंतिक नवरात्र, चैती दुर्गापूजा, छठ एवं कोठीहाट में अनवरत जारी विष्णु विराट यज्ञ को लेकर फारबिसगंज में चहुंओर धर्म एवं उत्सव का माहौल व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment