अररिया : बीते वर्ष 2011 के जून माह में सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर जाने वाले मार्ग पर बरामद अज्ञात महिला के शव का राज अब खुलने वाला है। एसपी शिवदीप लांडे ने इस केस को री-ओपेन कर दिया है। एसपी ने इस मामले के पुन: अनुसंधान का आदेश एसडीपीओ अररिया के मो कासिम को दिया है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने उक्त मृतका के बारे में उन्हें फोन पर पूरी जानकारी दी है। इसलिए अब पीड़ित परिजनों को न्याय और दोषी का सजा अवश्य मिलेगी।
इधर जांच के प्रथम चरण में एसडीपीओ मो कासिम ने एसपी के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त महिला पटना में नर्स का काम करती थी। इसी दौरान पलासी प्रखंड के किसी युवक से उसकी सांठ गांठ बढ़ी और दोनों विवाह के बंधन में बंध गये। कुछ दिनों के बाद वह गर्भवती भी हो गयी। लेकिन इसी बीच दोनों के बीच तलाक हो गया। जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस के सहयोग से भरण-पोषण के लिए उसे 76 हजार रूपये का चेक भी दिया। लेकिन कुछ दिन बाद हीं उक्त महिला की हत्या हो गयी। जिस समय पुलिस ने अज्ञात अवस्था में महिला का शव बरामद किया था उस समय उसके गले में काला निशान पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि उक्त महिला की हत्या गला दबाकर की गयी है। सब कुछ होने के बाद सिमराहा पुलिस थाना कांड संख्या 287/11 दर्ज तो की लेकिन कुछ दिनों के बाद हीं केस की फाईल बंद कर दिया गया। बिना उचित अनुसंधान के ही केस को बंद करने को लेकर एसपी श्री लांडे ने अनुसंधान कर्ता के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई का निर्देश है। वहीं एसपी ने यह भी बताया कि इस हत्या में शामिल एवं मृतका का नाम गोपनीय रखा जा रहा है ताकि आरोपी को इस बात की भनक न लगे।
0 comments:
Post a Comment