Wednesday, March 28, 2012

मिनी ट्रक पलटा

जोकीहाट: अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह मुर्गा लदा मिनी ट्रक बैरगाछी ईट मट्ठा के निकट पलट गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक नंबर बीआर 11 एल,2653 मुर्गा लेकर किशनगंज से फारबिसगंज जा रहा था। जबकि चालक बाल-बाल बच गया।

0 comments:

Post a Comment