सिकटी (अररिया) : जिले के ज्ञानमणि संस्कृत मध्य विद्यालय मदनपुर के स्थापना काल 1977 से जुड़े शिक्षक दिनेश मोहन झा की सेवानिवृत पर उन्हें एक समारोह आयोजित कर मंगलवार को भावभिनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने शिक्षक दिनेश मोहन झा के विद्यालय में दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें एक सुयोग्य शिक्षाविद बताया। वक्ताओं ने संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के साथ सरकार के रवैये से उनकी दशा पर अफसोस जाहिर करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के भविष्य के जीवन यापन पर चिंता भी प्रकट की। विदाई समारोह में अररिया महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डा. बासुकी नाथ शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पद्मानंद झा, संस्कृत संघ के महासचिव पंडित दयानंद झा, विद्यालय प्रधान बटेश नाथ मिश्र, शिक्षक अशोक कुमार झा, विनोद झा, नरेश झा, विकास कुमार झा, बाल किशोर चौधरी, कुमार जितेन्द्र सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment