Wednesday, March 28, 2012

पेंशन का भुगतान शिविर के माध्यम से होगा: एसडीओ



जोकीहाट(अररिया) : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जोकीहाट का सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुधवार को होने वाले इंदिरा आवास शिविर के सफल निष्पादन के लिए बीडीओ मो. सिकंदर को उन्होंने कई निर्देश दिए। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन वितरण की जानकारी देते हुए एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान प्रखंड कार्यालय में शिविर के माध्यम से होगा। एसडीओ ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान परती टोला की रूखसाना बेगम ने पारिवारिक हित लाभ का आवेदन एसडीओ को सौंपा। एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर राशि भुगतान का आश्वासन उक्त महिला को दिया।

0 comments:

Post a Comment