Wednesday, March 28, 2012

एसपी को जांच के लिए जाना पड़ा बाहर

कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व ईसीजी जांच की सुविधा ठप पड़ी है जिस कारण मंगलवार को फिटनेस की जांच कराने आए एसपी को भी बाहर जाकर जांच कराना पड़ा। फिटनेस की जांच कराने एसपी शिवदीप लांडे मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे थे। एसपी का अस्पताल में ब्लड जांच व एक्स-रे तो किया गया पर अल्ट्रासाउंड व इसीजी के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा। जबकि इसीजी व अल्ट्रासाउंड वर्षो पूर्व सदर अस्पताल में चालू किया गया था पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यह सेवा अब तक उपलब्ध नही हो सका है। आम लोगों को भी इसके लिए पूर्णिया तक का चक्कर लगाना पड़ता है।

0 comments:

Post a Comment