Wednesday, March 28, 2012

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव : मंगलवार को किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ हवाखोए गांव की एक महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घरेलू विवाद के कारण गणेश लाल मंडल की पत्‍‌नी सजनी देवी ने विषपान कर लिया जिसे तत्काल स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति नाजुक रहने के कारण सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मामला को लेकर चिकित्सक ने सूचना थाना को भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment