Tuesday, March 27, 2012

तस्करी का कैसेट जब्त

बथनाहा: एसएसबी के कमांडो दस्ता ने सोमवार को बथनाहा जोगबनी सड़क मार्ग में 2500 पीसी डीवीडी के अवैध कैसेट जब्त किया है। जब्त कैसेट का मूल्य 25 हजार रुपये आंका गया है। बताया गया है कि कैसेट को तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था।

0 comments:

Post a Comment