रानीगंज(अररिया) : पंचायत समिति के गठन के बाद नौ माह में मात्र एक बार बैठक बुलाये जाने से खिन्न पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख से अविलंब विशेष बैठक बुलाने की मांग लिखित आवेदन के द्वारा की है। 46 सदस्यों में से 31 के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, परंतु सदस्यों को क्षेत्र के विकास कार्यो की कोई सम्यक जानकारी नहीं है। जिस कारण सरकार द्वारा प्रदात्त सुविधाओं व मूल उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। सदस्यों ने भविष्य में होने वाली जन उपयोगी कार्यो की समीक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग के कार्यो, खाद्य आपूर्ति, वन पर्यावरण, शिक्षा एवं बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा के लिए विशेष बैठक की अपेक्षा की गयी है। आवेदन की एक प्रति प्रखंड उप प्रमुख उमेश मिश्रा को भी दी है। बताया जा रहा है कि विशेष बैठक की तिथि 10 अप्रेल निर्धारित की गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पंचायत समिति कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड बीडीओ द्वारा नहीं की गयी है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रखंड की राजनीति काफी गरमा गयी है। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिये गये आवेदन के साथ बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धाराएं 45-46 की छाया प्रति संलग्न की गयी है। जिसमें विशेष बैठक बुलाने संबंधी नियमों का उल्लेख है। आवेदन पर सदस्य अनिल यादव, विपीन यादव, रमेश राम, धनंजय कुमार, सीता देवी, महरी देवी, जानकी देवी, साइस्ता, दरखशां नाज, चंपा देवी सहित 31 सदस्यों के हस्ताक्षर है।
0 comments:
Post a Comment