Wednesday, March 28, 2012

वासंती दुर्गा पूजा: आज रात खुलेंगे देवी के पट


फारबिसगंज (अररिया) : बासंती दुर्गा पूजा को लेकर यहां काफी उत्साह देखा जा रहा है। फारबिसगंज शहर के चार सार्वजनिक पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गयी है जहां बुधवार की रात्रि को देवी का पट खोला जायेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर में बोरिसाल बारूजीवी समिति, नवरंग वासंती पूजा समिति, मेला रोड चैती दुर्गा पूजा समिति एवं मार्केटिंग यार्ड पूजा समिति द्वारा चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जबकि कोठी हाट रोड में चल रहे श्री विष्णु यज्ञ स्थल पर भी दुर्गा माता की भव्य प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रा का आयोजन जारी है।
बंगाली टोला के सदस्यों के अनुसार विगत साठ वर्षो से बोरिसाल वारूजीवी समिति द्वारा चैती दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। जबकि माणिकचंद रोड स्थित नवरंग पूजा समिति द्वारा भी सन 1979 से ही चैती दुर्गा पूजा आयोजित करने की सिलसिला चल रहा है। उक्त चारों पूजा पंडालों में व्यस्तता चरम पर है तथा बुधवार की रात्रि को शुभ अवसर पर माता के दरबार का पट खुलते ही भक्तजनों के आपार भीड़ उमरने की संभावना जताई जा रही है।

0 comments:

Post a Comment