अररिया : धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने को लेकर जिला पदाधिकारी संवेदनशील दिख रहे हैं। शायद यही कारण है कि जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक पहली बार कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित धान विक्रय केंद्र पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने की। बैठक के दौरान एक बार फिर एसएफसी के जिला प्रबंधक की शिथिलता व अकर्मण्यता सामने आयी। डीएम श्री सरवणन ने आक्रोशित लहजे में एसएफसी के जिला प्रबंधक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है। बैठक के बारे में मिली जानकारी अनुसार डीएम ने परिवहन अभिकर्ता को अररिया व पश्चिम बंगाल के मिलों तक निरंतर धान पहुंचाने के लिए कम से कम तीस ट्रकों का परिचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंनें पश्चिम बंगाल के मिलरों की अच्छी स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी बीएओ को धान अधिप्राप्ति से संबंधित रिकार्ड, संचिका व रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश दिया है। श्री सरवणन ने सभी एसडीओ, डीएसओ व एजीएम को भी धान अधिप्राप्ति की मानीटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि धान अधिप्राप्ति की बैठक अब विक्रय केंद्रों पर ही होगी। मौके पर एसडीओ गिरवर दयाल सिंह, डा. विनोद कुमार, डीएसओ कैयूम अंसारी, जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment