Friday, March 30, 2012

एसएसबी बी कंपनी को मध्य विद्यालय फारबिसगंज ने हराया

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित कोशी कालोनी के मैदान में बीसीसी के तत्वावधान में आयोजित चैलेंजर टी-20 नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच गुरुवार को मध्य विद्यालय फारबिसगंज एवं एसएसबी बी कंपनी के बीच खेला गया। जिसमें मध्य वि. की टीम 8 विकेट से विजयी रही। मैच के शुरूआत में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी की पूरी टीम 14.5 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी म. वि. टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 15.4 ओवर में जीत के लिए निर्धारित 117 रन बनाकर विजयी रही। मैन आफ द मैच के लिए म. वि. टीम के कप्तान विनोद कुमार घोषित किए गए। जिन्होंने टीम की जीत के लिए शानदार 4 विकेट लेकर 22 रन बनाकर अहम योगदान दिया। वहीं एसएसबी की ओर से लीग मैच का शानदार पारी खेलते हुए मदन सिंह ने मात्र 23 गेंद पर 7 छक्का एवं 2 चौक्का की मददद से शानदान 56 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अवसर पर एंपायर रजत रंजन एवं रवि रंजन, स्कोरर के रूप में दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment