Wednesday, March 28, 2012

अभाविप ने एसडीपीओ से की मुलाकात

अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि अभाविप के जिला संयोजक पवन पावक समेत 6 सदस्यों पर रानीगंज पुलिस ने समाज व राष्ट्रविरोधी ताकतों के इशारे पर मुकदमा किया गया है। परिषद कार्यकर्ता पर दर्ज मामला झूठा व तथ्यहीन है। इसी मामले प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह के नेतृत्व में परिषद के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीपीओ मो. कासिम से मुलाकात की। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने रानीगंज थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा को गलत करार देते हुए एसडीपीओ से पारदर्शिता के साथ अनुसंधान करने की मांग की। एसडीपीओ मो. कासिम ने परिषद कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अनुसंधान में निर्दोष नहीं फसेंगे परंतु दोषी को बख्शा भी नही जायेगा। एसडीपीओ मो. कासिम ने यह भी कहा कि रानीगंज का क्षेत्र डीएसपी बदरे आलम का है। उनके छुट्टी से वापस आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में परिषद के जिला सदस्य सुकांत आदर्श, छात्र नेता चंदन कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक बच्चन आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment