बथनाहा: एसएसबी 24वीं बटालियन के कमांडों दस्ता ने बुधवार की दोपहर कटिहार से जोगबनी जा रही 55740 डाउन सवारी गाड़ी से 10 कार्टून तस्करी का चायनीज सेब बरामद किया है। सेब का वजन दो सौ केजी जिसकी कीमत 20 हजार आंकी गयी है। दूसरी ओर फुलकाहा कंपनी के जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 12 हजार रूपये मूल्य के 120 किग्रा. सुपारी भी जब्त किया गया है।
0 comments:
Post a Comment