अररिया : अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड तुरकेली भगवानपुर निवासी मुफिन मो. अतहर कासमी को अवामी उर्दू नफाज कमेटी का जिला संयोजक बनाया गया है। गुरुवार को नफाज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अस्थानवी ने मौलाना अतहर के जिला संयोजक मनोनयन की घोषण की। एक होटल में संवाददाताओं से इस मौके पर बातचीत करते हुए श्री अस्थानवी ने बताया कि उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार एवं तरक्की के लिए उर्दू नफाज कमेटी कार्य करती है। बिहार के लगभग बीस जिले में इसका गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए उर्दू भाषी लोगों को खुद आगे बढ़ना आगे होगा। केवल सरकार के भरोसे उर्दू के विकास की बात सोचना सही नहीं है। आज उर्दू भाषा भी फारसी की तरह ही संकट के दौर से गुजर रही है। उर्दू जैसी प्यारी और दिलकश भाषा पर अगर खतरों के बादल मडराए तो भारत के गंगा-जमुनी तहजीब के लिए खतरनाक होगी। श्री अशरफ ने उर्दू भाषी लोगों का आह्वान किया कि अपने बच्चों को अन्य भाषाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर उर्दू भाषा सिखाये एवं बढ़ाये। युवा पीढ़ी आज उर्दू से दूर होती जा रही है। नये जिला संयोजक मौलाना अतहर कासमी ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाउंगा। मौके पर मौलाना इजहार कासमी एवं जेड ए मुजाहिद भी मौजूद थे।
Friday, March 30, 2012
मौलाना अतहर बने उर्दू नफाज कमेटी के संयोजक
अररिया : अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड तुरकेली भगवानपुर निवासी मुफिन मो. अतहर कासमी को अवामी उर्दू नफाज कमेटी का जिला संयोजक बनाया गया है। गुरुवार को नफाज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अस्थानवी ने मौलाना अतहर के जिला संयोजक मनोनयन की घोषण की। एक होटल में संवाददाताओं से इस मौके पर बातचीत करते हुए श्री अस्थानवी ने बताया कि उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार एवं तरक्की के लिए उर्दू नफाज कमेटी कार्य करती है। बिहार के लगभग बीस जिले में इसका गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए उर्दू भाषी लोगों को खुद आगे बढ़ना आगे होगा। केवल सरकार के भरोसे उर्दू के विकास की बात सोचना सही नहीं है। आज उर्दू भाषा भी फारसी की तरह ही संकट के दौर से गुजर रही है। उर्दू जैसी प्यारी और दिलकश भाषा पर अगर खतरों के बादल मडराए तो भारत के गंगा-जमुनी तहजीब के लिए खतरनाक होगी। श्री अशरफ ने उर्दू भाषी लोगों का आह्वान किया कि अपने बच्चों को अन्य भाषाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर उर्दू भाषा सिखाये एवं बढ़ाये। युवा पीढ़ी आज उर्दू से दूर होती जा रही है। नये जिला संयोजक मौलाना अतहर कासमी ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाउंगा। मौके पर मौलाना इजहार कासमी एवं जेड ए मुजाहिद भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment