अररिया : सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ सीजेएम न्यायालय, अररिया ने बुधवार को गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है। सिकटी के अंचल अधिकारी ने विधायक के खिलाफ दूरभाष पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसके आलोक में पुलिस ने न्यायालय से विधायक की गिरफ्तारी का आदेश देने का अनुरोध किया था। इसी प्रकरण में सीजेएम सत्येन्द्र कुमार रजक ने विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही विधायक की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का प्रयास पुलिस करेगी।
गत 17 फरवरी को सिकटी के अंचल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय को उनके मोबाइल फोन पर बासगीत पर्चा को लेकर विधायक श्री यादव ने जान मारने की धमकी दी थी तथा सिकटी छोड़ने की चेतावनी दी थी। इस संबंध में सीओ श्री पांडेय ने 18 फरवरी को सिकटी थाना में कांड सं. 22/12 दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि बासगीत पर्चा निर्गत कराने को लेकर विधायक ने दबाव डाला तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने दिए गए आवेदन में मानसिक प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी तथा सिकटी छोड़ देने की धमकी देने का भी आरोप विधायक पर लगाया है। सिकटी थाना पुलिस ने अनुसंधान का जिम्मा पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार को सौंपा। अनुसंधानकर्ता रवि कुमार ने मामले में सत्यता पाकर अपना प्रतिवेदन न्यायालय को समर्पित किया तथा वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया। जिसके बाद सीजेएम सत्येन्द्र कुमार रजक ने बुधवार को विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ वारंट निर्गत कर दिया।
0 comments:
Post a Comment