फारबिसगंज/अररिया : गुरुवार को प्रात:काल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ का पारण संपन्न हो गया। अररिया स्थित परमान नदी किनारे बने विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। उधर फारबिसगंज शहर के सुलतान पोखर, अलख बाबू का तालाब एवं अन्य जलाशयों पर छठ व्रतियों की भीड़ इस अवसर पर देखी गयी। वहीं स्थानीय प्रोफेसर कालोनी स्थित स्व. लक्ष्मी नारायण तिवारी छठ पूजा समिति के कृत्रिम तालाब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस घाट के व्यवस्थापक सीताराम मंडल, श्रीकृष्ण सिंह, अमरनाथ साह एवं मनोज तिवारी थे। जिनके द्वारा घाट की सफाई एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई।
0 comments:
Post a Comment