जोकीहाट(अररिया): जोकीहाट बाजार के धनपुरा मोहल्ले में सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने सीता देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा धनपुरा मुहल्ले से शुरू होकर पुराना हाट, बजरंग बली मंदिर, रेफरल रोड, रामजानकी मंदिर होकर पुन: भागवत कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में वृंदावन के साधु वासुदेव शास्त्री जी महाराज के अलावा सिकंदर साह, पुष्पा देवी, प्रीति देवी, अंजू देवी, डेजी देवी आदि सैकड़ों भक्त शामिल थी। भक्तों ने बताया कि कलश यात्रा के बाद सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के साथ साथ हवन भजन कीर्तन, प्रवचन का आयोजन किया जायेगा। कथा संचालन की सुविधा के लिए प्रवचन मंच, भक्त के बैठने के लिए पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी है। यज्ञ के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में पप्पू भगत, अरूण, राजेश, धनेश्वर शर्मा, जोगी साह, उपेन्द्र, त्रिवेणी, संजय यादव, कन्हैया लाल आदि शामिल हैं।
Friday, March 30, 2012
भागवत कथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा
जोकीहाट(अररिया): जोकीहाट बाजार के धनपुरा मोहल्ले में सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने सीता देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा धनपुरा मुहल्ले से शुरू होकर पुराना हाट, बजरंग बली मंदिर, रेफरल रोड, रामजानकी मंदिर होकर पुन: भागवत कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में वृंदावन के साधु वासुदेव शास्त्री जी महाराज के अलावा सिकंदर साह, पुष्पा देवी, प्रीति देवी, अंजू देवी, डेजी देवी आदि सैकड़ों भक्त शामिल थी। भक्तों ने बताया कि कलश यात्रा के बाद सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के साथ साथ हवन भजन कीर्तन, प्रवचन का आयोजन किया जायेगा। कथा संचालन की सुविधा के लिए प्रवचन मंच, भक्त के बैठने के लिए पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी है। यज्ञ के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में पप्पू भगत, अरूण, राजेश, धनेश्वर शर्मा, जोगी साह, उपेन्द्र, त्रिवेणी, संजय यादव, कन्हैया लाल आदि शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment