अररिया : जिले के चर्चित एसपी शिवदीप लांडे की कार्यशैली का विरोध व समर्थन दोनों शुरू हो गया है। एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह हत्याकांड के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जहां न्यायिक कार्य से अलग रख कर जहां विरोध जताया वहीं श्री लांडे के समर्थन में आम लोग सड़कों पर उतर आये। शहर के युवाओं की टोली पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा थोड़ी देर के लिए सड़क पर एसपी आवास के पास धरना भी दिया। युवाओं ने चांदनी चौक से एक जुलूस निकाला जो मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए सुभाष चौक से सदर थाना होते हुए डीएम आवास के सामने से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल युवक न्यायाधीश आवास पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड सुरेश प्रसाद साह के हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा एसपी श्री लांडे के समर्थन में नारे लगा रहे थे। युवक लांडे तुम मत घबराना, हम तेरे साथ हैं, साजिश कर्ता हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे। युवकों का कहना था कि श्री लांडे के कार्यकाल में जिले के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और अपराधी सलाखों के भीतर जा रहे हैं। ऐसे एसपी के कार्यशैली का विरोध करने वालों को जनता पहचान चुकी है।
Wednesday, March 28, 2012
लीड: एसपी के समर्थन में आम लोग सड़क पर उतरे
अररिया : जिले के चर्चित एसपी शिवदीप लांडे की कार्यशैली का विरोध व समर्थन दोनों शुरू हो गया है। एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह हत्याकांड के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जहां न्यायिक कार्य से अलग रख कर जहां विरोध जताया वहीं श्री लांडे के समर्थन में आम लोग सड़कों पर उतर आये। शहर के युवाओं की टोली पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा थोड़ी देर के लिए सड़क पर एसपी आवास के पास धरना भी दिया। युवाओं ने चांदनी चौक से एक जुलूस निकाला जो मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए सुभाष चौक से सदर थाना होते हुए डीएम आवास के सामने से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल युवक न्यायाधीश आवास पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड सुरेश प्रसाद साह के हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा एसपी श्री लांडे के समर्थन में नारे लगा रहे थे। युवक लांडे तुम मत घबराना, हम तेरे साथ हैं, साजिश कर्ता हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे। युवकों का कहना था कि श्री लांडे के कार्यकाल में जिले के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और अपराधी सलाखों के भीतर जा रहे हैं। ऐसे एसपी के कार्यशैली का विरोध करने वालों को जनता पहचान चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment