Wednesday, March 28, 2012

अगलगी: डेढ़ दर्जन घर जले, पांच लाख का नुकसान

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन घर सहित पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बुधवार को भगवानपुर पंचायत के तुर्केली गांव में लगी आग में आफाक, भोला, मोसोमात जोहरा, कुबरा आदि के घर जलकर राख हो गये। इस घटना में लगभग आधा दर्जन घर सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जल गयी जबकि पछियारी पिपरा पंचायत के बलुआ टोला वार्ड नंबर एक में लगी आग में लगभग एक दर्जन घर सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अग्नि पीड़ितों में जियाउद्दीन, सलाउद्दीन, हेफाज, अलीमुद्दीन, ताजुद्दीन, शायेक, जहांगीर, असहाब आदि शामिल हैं। कुर्सेल पंचायत के सरपंच प्रदीप यादव ने घटना की जानकारी सीओ अबुल हुसैन को देकर राहत वितरण की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment