Wednesday, March 28, 2012

राजस्व कर्मचारी से प्रमुख ने की मारपीट, प्राथमिकी


भरगामा(अररिया) : राजस्व कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान के साथ भरगामा प्रखंड प्रमुख ने मारपीट व गाली गलौज किया है। मामले को लेकर सचिव श्री पासवान ने बुधवार को भरगामा थाना में कांड संख्या 32/012 दर्ज कराया है। कर्मचारी ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को भी दी है। जबकि एक लाभुक ने भी कर्मचारी श्री पसवान पर रिश्वत मांगे जाने आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में भरगामा अंचल में पद स्थापित राजस्व कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान ने कहा है कि मंगलवार की संध्या जयनगर पंचायत में महादलित परिवारों का सर्वेक्षण कर वे लौट रहे थे कि महथावा बाजार में अपने सहयोगियों के साथ बैठे प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने उन्हें बुलाया। प्रमुख उससे ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं बांटे जाने के संबंध में पूछताछ करने लगे। जिस पर सचिव ने कहा कि जांच करने के बाद मुआवजा राशि का वितरण किया जायेगा। सचिव के अनुसार इसी बीच प्रमुख उत्तेजित हो गये ओर अपने सहयोगियों के साथ गाली गलौज करने लगे तथा चप्पल व मुक्का आदि से उन्हें मारपीट करना शुरू कर दिया। सचिव श्री पासवान का कहना हैे कि जान बचाने की नियत से वह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक महथावा में जाकर छुप गये। तब बैंक के मैनेजर एवं सहयोगियों ने ग्रिल लगा कर उनकी सुरक्षा की तथा भरगामा थाना को दूरभाष पर सूचना दी। भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार अपने दल बल के साथ वहां पहुंच कर उसे सुरक्षित थाना ले आये। दर्ज प्राथमिकी में प्रमुख के अलावा संतोष कुमार, प्रकाश झा, सुरेन्द्र स्वर्णकार व जितेन्द्र स्वर्णकार को नामजद किया गया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य लाभुक कुशमौल निवासी फुल कुमार रिषि ने भी कांड संख्या 33/012 दर्ज कराया है जिसमें कहा है कि वार्ड संख्या 06 के महादलित समुदाय के कई व्यक्ति से बासगीत पर्चा बनाने के नाम पर अवैध राशि कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान के द्वारा वसूल किया गया। जब 27 मार्च को महथावा बाजार में उनसे मिलने गये तो कर्मचारी भद्दी गाली देने लगे और मारपीट करने लगे तो प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु के बीच बचाव किया। इधर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार का कहना है कांड अनुसंधान के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। दोषी पाये जाने पर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जायेगी। जबकि मामले के बाबत प्रमुख श्री यादवेंदु का कहना है कि मामला झुठा व निराधार है। साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment