Tuesday, March 27, 2012

बालपन शिक्षा के मूल उद्देश्यों की दी गयी जानकारी



अररिया : प्रखंड संसाधन अररिया में पिछले चार दिनों से जारी चार दिवसीय बाल दीदी का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 56 बाल दीदी ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान इस चार दिन में बाल दीदी को बाल पन शिक्षा के मूल उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में एएसआरजी अंजुमन, उषा, रीता व आभा ने बाल पन शिक्षा को आगे बढ़ाने का मूल मंत्र बताया। साथ ही इस कार्य में बाल दीदी की भूमिका के बारे में भी चर्चा हुई। प्रशिक्षण में रेणु, अनु, अकिला, रीना, किरण कुमारी, पिंकी सिंह, रीता, फरहत जंबी, स्वेता नेहा, अनिता सहित 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

0 comments:

Post a Comment