पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ अमिताभ की देखरेख में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कनखुदिया, कलियागंज, डेहटी उत्तर, डेहटी दक्षिण, बरदबट्टा, पेचैली सहित अन्य पंचायतों के लाभुकों के बीच इंदिरा आवास के पासबुक का वितरण किया गया। इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के 200 से अधिक लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया जा रहा है। बीडीओ व प्रमुख सदानंद यादव ने संयुक्त रूप से बिचौलियों से सावधान रहने का आहवान किया वहीं चेतावनी भी दी कि इंदिरा आवास की राशि से घर बनायें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर जीपीएस गणपति राम, उपप्रमुख मो. इम्तियाज आलम सहित संबंधित पंचायत के लाभुक व अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment