Wednesday, March 28, 2012

वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

अररिया : स्थानीय इस्लामनगर स्थित अलशम्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल मौजूद थे। समारोह में स्कूली बच्चों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया। मौके पर वर्ग टापर फहत सबा, शालिक आजम, नजमुस शहर को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक सरवर नदवी, एम. हुसेन, राशिद, बेलाल रब्बानी, जूही फातमा, तारिक अनवर, वसीम अकरम, अख्तर, हसनैन, मुजफ्फर हासमी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment