नरपतगंज (अररिया) : सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को नही मिल पा रहा है स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ। सरकार द्वारा स्वास्थ्य हित को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण की योजना विफल साबित हो रही है। बता दें कि प्रखंड के 90 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराना था। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वि. 55 हजार की दर से आवंटन भी दिया गया है। फिर भी प्रखंड के कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जहां शौचालय का निर्माण किया भी गया वह गुणवत्ता विहीन होने के कारण शीघ्र ही ध्वस्त भी हो रहे हैं।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम कहते हैं कि कई विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment