Tuesday, March 27, 2012

रेफरल अस्प्ताल में न्यू बेबी केयर कार्नर स्थापित

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य अपनाये गये आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के तकनीकों की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। बिहार दिवस के मौके पर प्रसव गृह में न्यू बेबी केयर कार्नर (एमबीसीसी) स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. नाजिश नियाज ने बताया कि इसके तहत नवजात शिशुओं के तापमान नियंत्रण के लिए रेडियंट वार्मर, पीलिया रोग से बचाव के लिए फोटोथेरपी यूनिट, आक्सीजन के लिए दो आक्सीजन काउन्सेट्रेटर तथा सेन्गसेन मशीन की फ्री सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। अब परिजनों को इसके लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही है। इस केयर कार्नर का नाडल पदाधिकारी डा. आशुतोष कुमार को बनाया गया है। इतना ही नही मरीजों को शीतल तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 80 लीटर का वाटर कुलर तथा आरओ मिनिरल जल की भी सुविधा शुरू की गई है।

0 comments:

Post a Comment