अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 1812 परीक्षार्थियों में से 1773 उपस्थित रहे, जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार महिला कालेज में 01, अररिया कालेज में 3, हाईस्कूल अररिया में 11, आजाद एकेडमी में 2, गर्ल्स हाईस्कूल में 6, फारबिसगंज कालेज में 4, ली एकेडमी में 04 बीडीजी बालिका उवि 4, कन्या मवि फारबिसगंज में 3 तथा बाल मवि फारबिसगंज में 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि थाना मवि फारबिसगंज में सभी 55 परीक्षार्थी शामिल हुए। सोमवार को परीक्षा के दौरान जिला परीक्षा नियंत्रक डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, गश्ती दल दंडाधिकारी विद्यानंद ठाकुर आदि लगातार गश्ती करते दिखे।
Tuesday, March 27, 2012
इंटर परीक्षा: प्रथम पाली में 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित
अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 1812 परीक्षार्थियों में से 1773 उपस्थित रहे, जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार महिला कालेज में 01, अररिया कालेज में 3, हाईस्कूल अररिया में 11, आजाद एकेडमी में 2, गर्ल्स हाईस्कूल में 6, फारबिसगंज कालेज में 4, ली एकेडमी में 04 बीडीजी बालिका उवि 4, कन्या मवि फारबिसगंज में 3 तथा बाल मवि फारबिसगंज में 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि थाना मवि फारबिसगंज में सभी 55 परीक्षार्थी शामिल हुए। सोमवार को परीक्षा के दौरान जिला परीक्षा नियंत्रक डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, गश्ती दल दंडाधिकारी विद्यानंद ठाकुर आदि लगातार गश्ती करते दिखे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment