Monday, June 20, 2011

रेलवे की नवनिर्मित दीवाल टूटी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में बन रही एक दीवाल घटिया स्तर के काम के कारण शनिवार की संध्या गिरकर ध्वस्त हो गई। जिसके बाद संवेदक और वहां काम कर रहे मिस्त्री में अफरा-तफरी मच गई। टूटे हुए दीवाल को आनन-फानन में जोड़ा गया। स्टेशन के प्रवेश द्वार के निकट खाली पड़े स्थान के घेरने के लिए दीवाल का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन बनने के बाद पहले ही दिन नवनिर्मित दीवाल ढह गई। जबकि शनिवार को बारिश भी नही हुई जिससे नवनिर्मित दीवाल के किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता। जानकारी के अनुसार नवनिर्मित दीवाल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जिस कारण पहले ही दिन दीवाल टूट कर गिर गई। निर्माण स्थल पर रखे बालू, सीमेंट और इसके घोल को दिखाते हुए स्थानीय लोग राजेश कुमार, बबलू, अशोक, छोटू ने कहा कि इस प्रकार की घटिया सामग्री का उपयोग करने पर दीवाल तो टूटना ही था। इधर दीवाल के घटिया निर्माण से संबंधित जानकारी लेने हेतु रेल अधिकारी आई डब्लू से संपर्क नही हो सका। इधर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के स्थानीय अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नही हैं। रेलवे के निर्माण कार्यो में पूर्व में भी घटिया निर्माण का आरोप लगता रहा है। जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर मामले को रफादफा किया जाता रहा है। इधर एक बार फिर घटिया निर्माण से दीवाल टूटने के मामले की सुधि किसी अधिकारी द्वारा नही लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment