Monday, June 20, 2011

अवैध टैक्सी टेम्पो स्टैंड का नागरिकों ने किया विरोध


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित अस्पताल रोड के नागरिकों ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप टैक्सी व टेम्पो चालकों द्वारा अवैध रूप से स्टैंड बना लिये जाने का विरोध किया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर स्टैंड हटवाने की गुहार लगाई है। दर्जनों स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र की प्रति जिला पदाधिकारी अररिया, मुख्य पार्षद फारबिसगंज नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारियों को भी प्रेषित किया गया।
आवेदन पत्र में दर्शाया गया है कि अस्पताल रोड स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर तथा फुलवरिया हाट के समीप जबरन टैंक्सी, टेम्पो स्टैंड बना लिया गया है। जिस कारण न सिर्फ वहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है बल्कि हरिजन प्राथमिक विद्यालय के सामने टेम्पो की कतारें लगे रहने से छोटे छोटे बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बताया गया है कि मंदिर परिसर में वाहनों को लगाने से यात्रियों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। जबकि स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर ड्राइवरों से अवैध वसूली करने वाले तथा कथित किरानियों द्वारा मारपीट एवं धमकी भी लोगों को दी जाती है। वहीं अवैध रूप से स्टैंड बना लिये जाने के कारण यहां जमावड़ा लगा रहता है जिस कारण महिलाओं एवं रेफरल अस्पताल जाने आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों में प्रमुख जगदीश नारायण प्रसाद, शिवनारायण पप्पू, कुलदीप साह, प्रेमप्रकाश, विक्की कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, संध्या रानी, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, उमाकांत सिंह आदि के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र में प्रशासन से अविलंब उक्त स्टैंड को हटवाने की मांग की गई।
इस संबंध में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि अस्पताल रोड दुर्गा मंदिर चौक के समीप अवैध रूप से यात्री वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अभियान चलाकर स्टैंड को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला रोड में नगर परिषद द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है।

0 comments:

Post a Comment