Thursday, June 23, 2011

बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में आक्रोश

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता आक्रोशित हैं। एक तरफ चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तथा लोग पल भर क ठंठक पाने यत्र-तत्र भागे फिर रहे हैं, वही विद्युत की लचर आपूर्ति ने व्यवस्था के प्रति लोगों में रोष भर दिया है।
उपभोक्ताओं की माने तो शेष क्षेत्र की अपेक्षा भरगामा में कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। अन्य क्षेत्रों में बिजली जहां सात से आठ घंटे तक आपूर्ति की जाती है वही भरगामा में बमुश्किल तीन-चार घंटे भी उपलब्ध नही होती। उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले एक महीने के अंदर प्रखंड के केवल खजुरी फीडर से तकरीबन एक लाख से उपर के बिल की वसूली विभाग द्वारा की गई है, बावजूद इसके बिजली के इस आंखमिचौनी ने प्रखंड के उपभोक्ताओं में आक्रोश की स्थिति बन दी है। उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि व्यवस्था में अगर तत्काल सुधार कर बिजली की आपूर्ति नही बढ़ाई गई तो वे आंदोलन करेंगे।

0 comments:

Post a Comment