Sunday, June 19, 2011

आंगनबाड़ी एवं मनरेगा योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण


सिकटी (अररिया), निसं.: प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह पंचायत में आंगनबाड़ी एवं मनरेगा योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण शुक्रवार को मवि रामनगर पोठिया में आयोजित किया गया। मौके पर जिला व प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद थे। समाजिक अंकेक्षण का सर्वे जनजागरण की तरफ से आशिष कुमार व कामायनी आदि द्वारा आयोजित किया गया था। इस क्रम में मनरेगा की कई योजनाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर गबन के मामले प्रकाश में आये। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने पंचायत के संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा। अंकेक्षण के दौरान ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर घटिया चावल-दाल एवं कम राशन देने की बात जनअदालत में कही। इस संबंध में डीपीओ चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि वे अपने स्तर से शिकायतों की जांच करेंगे तथा दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं कौआकोह पंचायत के मनरेगा योजना में 25 लाख के योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान
सरपंच रघुनाथ यादव के
घर तक सड़क पर मिट्टी भराई,
गडीबाड़ी पीपल गाछ तक सड़क पर
मिट्टी कार्य, बेलबाड़ी आरसीसी से
रूद्रदेव झा के घर तक
सड़क पर मिट्टी कार्य आदि एक दर्जन से अधिक योजनाओं में अनियमितताएं सामने आये।
अंकेक्षण के दौरान जनसमुदाय के बीच संबंधित पीआरएस से टै्रक्टर द्वारा मिट्टी का कार्य कराने,जाब कार्ड धारियों का पासबुक नहीं खोलने तथा योजनाओं में अनियमितता व गबन के मामले प्रकाश में आये जिसके बाद उनसे जनअदालत के बीच ही स्पष्टीकरण पूछा गया। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीपीओ चंद्र प्रकाश सिंह, मजिस्ट्रेट के रूप में जेई गौतम तिवारी, मनरेगा जेई सुजीत कु. सिंह, सीडीपीओ वनिता घोष, रविन्द्र कुमार मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment