Sunday, June 19, 2011

नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जुलाई से


अररिया : प्रदेश के उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा अररिया जिले में नर्सरी शिक्षकों का छह महीने तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम जुलाई के पहले सप्ताह से प्रारंभ होगा। यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी
प्रकाश चंद्र मिश्र ने शनिवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि इस जिले में कार्यक्रम स्थल के रूप में अररिया महिला महाविद्यालय का चयन किया गया है।
कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षणोपरांत लाभुकों को गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों में सेवा का अवसर, स्वयं का विद्यालय स्थापित करने का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास एवं उद्यमिता संबंधी जानकारी प्राप्त होगी।
श्री मिश्र नेबताया कि
विगत वर्षो में नर्सरी विद्यालयों की संख्या खूब बढ़ी है लेकिन प्रशिक्षित शिक्षकों के अभाव में इनका स्तरीय परिचालन नही हो पा रहा है। इस ओर एनसीईआरटी का भी ध्यान आकृष्ट हुआ है।
प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम में शमिल होने की योग्यता
न्यूनतम इंटर पास रखी गयी है। संपर्क स्थल अररिया महिला महाविद्यालय है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से शिक्षकों को बड़े होते हुए बच्चों के प्रति स्नेह व उनके अनोखे कार्यो का सम्मान, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता, बच्चों में सृजन एवं नव निर्माण की रुचि जागृत करना, उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा, वैज्ञानिक रुचि को
प्रश्रय एवं बोलचाल की अंग्रेजी आदि विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment