फारबिसगंज (अररिया) : मंगलवार को फारबिसगंज गोलीकांड की जांच को आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबिबुल्लाह एवं सदस्य सैयदा बीलग्रामी इमाम ने घटनास्थल स्टार्च फैक्ट्री से भजनपुर गांव तक का सफर पैदल ही तय किया। करीब एक किमी तक के सफर में वे अपने साथ चल रहे कुछ ग्रामीण तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों से लगातार विवादित सड़क तथा प्रस्तावित वैकल्पिक सड़क के बारे में जानकारी लेते रहे। जब भजनपुर गांव में उन्हें कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि कई मकानों पर गोलियों के निशान अब भी बने हुए हैं तो वे हैरान रह गए। इधर, आयोग की टीम के निरीक्षण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त नजर आई।
0 comments:
Post a Comment