Sunday, June 19, 2011

विद्यालय परिसर में लगे पेड़ से आम तोड़ने पर छात्रों ने किया हंगामा


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय परिसर में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ लिये जाने से आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने शनिवार को जमकर हो हंगामा किया। बाद में प्रधानाध्यापिका ने बाजार से आम खरीदकर छात्रों के बीच बटवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका सालेह खातुन ने छात्रों से आम तुड़वाकर अररिया अपने निवास स्थान पर भेज दिया। जिसकी सूचना बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी। उसके बाद शनिवार को छात्र सहरूल, अल्तमस, सरवर एवं अभिभावक पप्पू, राशिद, उपमुखिया वाजुद्दीन, राशिद अनवर, नबीहसन यासिन, शहजाद आदि ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा नारे बाजी की। ग्रामीणों ने मामले की सूचना बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी को भी दी है। इस बीच गांव के बुद्धिजीवियों एवं मुखिया कुलसूम ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा प्र.अ. ने बगडहरा हाट से 50 किलो आम खरीद कर बच्चों के बीच वितरण किया।

0 comments:

Post a Comment