Thursday, June 23, 2011

जरूरत पड़ी तो सीबीआइ जांच की अनुशंसा करेगा आयोग


अगर जरूरत हुई तो अल्पसंख्यक आयोग फारबिसगंज कांड की जांच सीबीआइ से करवाने की अनुशंसा करेगा। यह बात आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने मंगलवार को भजनपुर गांव में कही। वे गांव का भ्रमण करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोग एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच पूरी कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का भरसक प्रयत्‍‌न होगा कि यहां के लोगों को इंसाफ मिले और उन्हें इसका अहसास भी हो। उन्होंने कहा कि किसी भी हिन्दुस्तानी की मौत चाहे वह हिन्दू हो या फिर मुसलमान, खेदजनक है। घटना के सही कारणों का पता जांच के बाद ही लगेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों से प्राप्त शिकायतों के मुताबिक आयोग यहां पहुंची है और ग्रामीणों की सारी बातों को ध्यानपूर्वक नोट किया है। वे प्रशासन से भी इस विषय पर वार्ता करेंगे, फिर बुधवार को आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस मुद्दे को रखेंगे।
इससे पहले श्री हबीबुल्ला ने गांव का भ्रमण किया तथा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी बातें ध्यान से सुनी। उनके साथ आयोग की सदस्य सैयदा बिलग्रामी इमाम भी थीं।

0 comments:

Post a Comment