Saturday, February 25, 2012

एक दर्जन घर सहित तीन लाख की संपत्ति राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में गुरुवार व शुक्रवार को लगी आग में एक दर्जन से अधिक घर जल गये। जबकि कई घरों को आंशिक क्षति पहुंची है। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज, नकदी, घरेलू सामान सहित चार बकरियां भी झुलस गयी।
अग्निकांड की घटनाओं में तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार संध्या चहटपुर पंचायत के श्री पुर गांव में लगी आग में चार घर जल गये। अग्निपीड़ितों में मो. जुबेर, जिबराइल व मजरे आलम शामिल हैं। जबकि दूसरी अग्निकांड की घटना में इसी पंचायत के पलासी बस्ती में शुक्रवार पूर्वाह्न अचानक नईम के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते मो. मोहाहिद, मुजफ्फर, मोसोमात मजलूम, जसीम, मो. साबिर, खुशनूर, सफीलउद्दीन नुरूद्दीन आदि के दस घरों को चपेट में ले लिया। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय सीओ अरुण कुमार शर्मा व बीडीओ अमिताभ ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का जायजा लिया।

0 comments:

Post a Comment