Thursday, February 23, 2012

बैठक में उठेगा गबन का मामला

नरपतगंज: दरगाहीगंज के पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव ने कहा मुखिया व रोजगार सेवक द्वारा सरकारी राशि की गबन का मामला आगामी पंचायत समिति की बैठक में उठाया जायेगा। मुखिया के विरुद्ध 14 में 13 वार्ड सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। श्री यादव ने जिला पदाधिकारी से मुखिया को पदमुक्त करने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment