Saturday, February 25, 2012

जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक


अररिया : शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में सर्वप्रथम संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोहिया स्वच्छता योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा हुई। समीक्षा क्रम में पाया गया कि 10665 बीपीएल शौचालय के विरुद्ध जनवरी माह तक 1901 शौचालय ही बन पाया है। जबकि 500 एपीएल शौचालय के विरुद्ध मात्र जनवरी तक 133 का ही निर्माण हुआ है। इसके पश्चात प्रचार-प्रसार की समीक्षा हुई। डीडीसी श्री महथा ने प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर जानकारी देने का सुझाव दिया गया। बैठक में मुखिया के साथ बैठक के लिए 12 मार्च का तिथि निश्चित किया गया।
वहीं सामुदायिक शौचालय निर्माण की भी समीक्षा हुई। मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया अररिया जिला को 50 सामुदायिक शौचालय निर्माण करना है। डीडीसी श्री महथा ने इसके लिए सभी प्रखंड से सूची लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को प्रखंड समन्वयक, जेई आदि के साथ 15 दिनों पर बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रकल्प कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर राजीव रंजन की सेवा एक अप्रैल 2012 से 11 माह महीने के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, शिक्षा विभाग के डीपीओ बसंत कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment