Wednesday, February 22, 2012

जूट प्रशिक्षण

जोगबनी: युवा वेलफेयर संस्था द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जूट द्वारा निर्मित सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश नगर जोगबनी में नेहरू युवा केन्द्र अररिया के दिशा निर्देश में आयोजित शिवजी पांडे, राधा देवी, युवा वेलफेयर के सचिव विद्यानंद व्याहुत, संतोष साह, पवन साह, मंतोष साह व शंकर भगत मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment