Thursday, February 23, 2012

जोकीहाट बीएओ होंगे निलंबित: डीएओ

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह पर कृषि उपकरण वितरण के विवाद में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम अशरफ ने बताया कि श्री सिंह के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया चल रही है। श्री अशरफ ने बताया कि अभियुक्त बनाये जाने को लेकर उन्हें बीएओ के प्रभार से हटा दिया गया है। फिलहाल प्रखंड कार्यालय जोकीहाट में कार्यरत जनसेवक राजेन्द्र प्रसाद साह को प्रखंड कृषि पदाधिकारी का प्रभार दिये जाने की बात उन्होंने कही। श्री अशरफ ने बताया कि उक्त बीएओ के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया जारी है। बीएओ के विवाद में फंसने के बाद धान क्रय की स्थिति पर भी असर पड़ा है।

0 comments:

Post a Comment