Saturday, February 25, 2012

शिविर में दो सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच

कुसियारगांव (अररिया) : स्वास्थ्य योजना के तहत अररिया प्रखंड के उमवि गैयारी (हरिजन) में शुक्रवार को प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्र-छात्राओं के बच्चे का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में लगभग दो सौ बच्चे मौजूद थे। और उसे जांच कर स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। डा. ओम प्रकाश पंडित ने बताया कि लगभग 20 प्रतिशत बच्चे कुपोषित व ब्लड की कमी से ग्रस्त है। जहां अभिभावक को बुलाकर बच्चे का सही देखभाल के साथ-साथ सदर अस्पताल में इलाज करवाने का सलाह दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार झा, एएनएम गुंजन कुमारी को साबिर विद्यालय का शिक्षक हरेन्द्र लाल देव के आलावे शिविर में अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिका भारी संख्या में मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment