बसैटी (अररिया) : एसपी शिवदीप लांडे रानीगंज प्रखंड के मंठ बसैटी स्थित शिव मंदिर पहुंचकर बाबा भोले की पूजा की तथा माथा टेक कर आर्शीवाद लिया तथा मेला के विधि व्यवस्था को ले बौसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेन्द्र राम से जानकारी ली।
वहीं, उन्होंने थानाध्यक्ष को गिदवास गांव की दुलारी देवी का सोने का चेन शीघ्र बरामद करने का निर्देश भी दिया। ज्ञात हो कि दुलारी देवी मंगलवार को बाबा के दर्शन के लिए शिव मंदिर बसैटी पहुंची थी जहां उसका सोने का चेन गले से निकाल लिया गया था। जिसका अनुमानित मूल्य 50 हजार से अधिक बताया जाता है। उन्होंने इसकी सूचना बौसी थाना पुलिस को दी थी।
अररीया कहां पर हैं? यु.पी मे कौन से क्षेत्र में है?
ReplyDeleteDear hindi bloger actually Araria Bihar me hai. UP me nahi. Araria district is one of the thirty-eight districts of Bihar state, India. Araria town is the administrative headquarters of this Araria district. Araria district is a part of Purnia division.
ReplyDelete