Tuesday, May 17, 2011

रानीगंज: पांच बूथों पर 21 मई को होगा पुनर्मतदान


रानीगंज (अररिया) : रविवार को अलग-अलग कारणों से पांच बूथों पर रद्द किए गए मतदान के बाद वहां पुनर्मतदान 21 मई को कराया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नलीन कुमार ने बताया कि कुपाड़ी पंचायत के बूथ संख्या 187, 188 एवं 189 पर सभी पदों के लिए पुनर्मतदान 21 मई को कराया जायेगा जबकि उसी तिथि को काला बलुआ वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 260 एवं विशनपुर पंचायत के बूथ संख्या 44 पर वार्ड सदस्य के लिए भी पूनर्मतदान होगा। जानकारी के अनुसार रविवार को बूथ संख्या 187, 188 एवं 189 पर मतदान में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी अररिया एम सरवणन ने मतदान स्थगित करा दिया था जिसे बाद में रद्द करने की अधिकारिक सूचना जारी कर पुनर्मतदान की अनुशंसा की थी। इधर काला बलुआ पंचायत वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 260 एवं विशनपुर पंचायत के बूथ संख्या 44 पर हो रहे मतदान के दौरान मतपत्र में वार्ड सदस्य को आवंटित चुनाव चिन्ह के बदल दिये जाने के कारण वहां वार्ड सदस्य के लिए पूनर्मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में काला बलुआ पंचायत वार्ड संख्या- 10 की वार्ड सदस्य उम्मीदवार सावरीन खातुन ने आवंटित चुनाव चिन्ह 'लिफाफ' के बदले मतपत्र में बल्लेबाज अंकित होने की शिकायत की थी तथा पुन: मतदान कराने की मांग आरओ से की थी।

0 comments:

Post a Comment